UttarakhandDIPR

True Caller New Update: अब ट्रूकॉलर से रिकॉर्ड कर सकेंगे कॉल्स, जानें कैसे करेगा काम… 

Aanchal
4 Min Read

भारत में कॉन्टैक्ट्स को सत्यापित करने और अनचाहे कम्युनिकेशन्स को ब्लॉक करने में ग्लोबल प्लेटफॉर्म ट्रूकॉलर काफी प्रचलित हैं। वहीं अब इसने भारत में आईओएस और एंड्रोइड प्लेटफॉर्म्स के लिए एआई-पावर्ड कॉल रिकॉर्डिंग्स का लॉन्च किया है। इस नए फीचर से यूज़र सीधे ट्रूकॉलर ऐप में इनकमिंग एवं आउटगोइंग कॉल्स को रिकॉर्ड कर सकेंगे। साथ ही ज़रूरी बातचीत को आसानी से रिकॉर्ड और प्रबन्धित कर सकेंगे।

जानकारी के अनुसार अब आधुनिक आर्टीफिशियल इंटेलीजेन्स टेक्नोलॉजी का उपयोग कर ट्रूकॉलर यूज़र को लाईव बातचीत को रिकॉर्ड करने में मदद करेगा। इस फीचर्स से अब फोन पर बात करते समय नोट्स लेने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी । बता दे कि नए लॉन्च किए गए कॉल रिकॉर्डिंग फीचर्स में एआई को शामिल करना एक महत्वपूर्ण कदम है, जो आर्टीफिशियल इंटेलीजेन्स की मदद से पूरे फोन कॉल को  रिकॉर्ड करने में मदद करेगा। तो चलिए देखते हैं ये कैसे काम करेगा।

आईफोन में-

आइफोन में कॉल करने या कॉल का जवाब देने के बाद ट्रूकॉलर ऐप को ओपन करे और सर्च टैब पर जाएं। इसके बाद ‘रिकॉर्ड अ कॉल’ पर टैप करें। यह करने से इससे सीधे रिकॉडिंग लाईन पर कॉल लग जाएगा ,जो ट्रूकॉलर द्वारा उपलब्ध कराया गया विशेष नंबर है। वहीं  कॉल स्क्रीन पर कॉल्स को मर्ज करने का विकल्प आएगा।

वहीं जब रिकॉर्डिंग तैयार हो जाएगी तो एक  नोटिफिकेशन आएगा जो आपको एलर्ट करेगा। यही नही बल्कि पहले से रिकॉर्ड किए कॉल्स भी ट्रूकॉलर में एक्सेस किए जा सकते हैं। बता दे कि आईफोन पर रिकॉर्ड किए गए सभी कॉल्स डिवाइस पर स्टोर रहते हैं।

एंड्रोइड में-

एंड्रोइड फोन में ट्रूकॉलर डायलर में एक निर्धारित रिकॉर्डिंग बटन होता है, जो सिर्फ एक टैप के साथ रिकॉर्डिग शुरू या बंद कर सकता है। इसके अलावा ‘फ्लोटिंग’ बटन’ के द्वारा रिकॉर्डिंग शुरू या बंद की जा सकती है। इसमें कॉल खत्म होने के बाद यूज़र को नोटिफिकेशन मिलता है,  रिकॉर्डिंग तैयार होने के बाद। यूज़र आसानी से रिकॉर्डिंग सुन सकता है,साथ ही इसका नाम बदल सकता है। जबकि अनचाही रिकॉर्डिंग को डिलीट करना आसान हो जाता है और इन्हे शेयर भी कर सकते है।

वहीं ट्रूकोलर के इस नए कॉल रिकॉर्डिंग फीचर के लॉन्च पर , ऋषित झुनझुनवाला, मैनेजिंग डायरेक्टर एवं चीफ़ प्रोडक्ट ऑफिसर, ट्रूकॉलर ने कहा कि ‘‘हम निरंतर ऐसे आधुनिक समाधान लेकर आते हैं जो कम्युनिकेशन को बेहतर बना सकें। एआई-इनेबल्ड कॉल रिकॉर्डिंग का लॉन्च करते हुए हमें बेहद खुशी का अनुभव हो रहा है, यूज़र हमेशा से इस फीचर के लिए रिक्वेस्ट करते रहे हैं। हम चाहते हैं कि हमारे यूज़र का उनकी बातचीत पर बेहतर नियन्त्रण रहे, यह व्यक्तिगत एवं पेशेवर, दोनों ही तरीकों से बेहद महत्वपूर्ण टूल साबित होगा।’’

आपको बता दे कि ट्रूकॉलर का ये एआई पावर्ड कॉल रिकॉर्डिंग समाधान ब्राण्ड के प्रीमियम प्लान के तहत रु 75 प्रति माह या रु 529 प्रति वर्ष की शुरूआती दरों पर उपलब्ध होगा। यह फीचर आईओएएस और एंड्रोइड के लिए शुरू किया जा रहा है। जिसमे वर्तमान में अंग्रेज़ी और हिंदी भाषा का सपोर्ट मिलता है। हालांकि इसे जल्द ही अन्य मार्केट्स और भाषाओं में भी इसे उपलब्ध कराया जाएगा।

Share This Article
By Aanchal
Follow:
आंचल ने MIT देहरादून से मॉस काम की पढ़ाई की है। इसके बाद विभिन्न प्रतिष्ठित समाचार पत्रों में काम किया। अगस्त २०२३ से इस पोर्टल में बतौर डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूर्सस हैं।