UttarakhandDIPR

Uttarakhand: हरीश रावत ने दिया पीएम मोदी के बयान पर जवाब, बोले- कांग्रेस ने कभी गंगा को नहर नहीं कहा…

Aanchal
2 Min Read

उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गंगा जी पर एक बयान पर जवाबी पलटवार किया है। उन्होंने पीएम मोदी पर झूठ बोलने का आरोप लगाया है। हरिद्वार में तिबड़ी रोड शो के दौरान हरीश रावत ने कहा कि कांग्रेस ने कभी भी हर की पैड़ी पर गंगा को नहर नहीं कहा, कांग्रेस का हर की पैड़ी के साथ पुराना इतिहास रहा है।

हरदा ने कहा कि कांग्रेस के नेता पंडित मदन मोहन मालवीय से लेकर राजीव गांधी तक सभी लोग हरकी पैड़ी के साथ जुड़े रहे हैं। यही नही बल्कि गंगा की घाटों का सारा सौंदर्यीकरण कांग्रेस के कार्यकाल में हुआ। इसके अलावा हरीश रावत ने भाजपा सरकार पर हरकी पैड़ी कॉरिडोर के नाम से व्यापारियों के उत्पीड़न का आरोप भी लगाया।

इस रोड शो के दौरान पीएम मोदी के बयान का जवाब देते हुए हरदा ने कहा कि हर की गंगा घाटों पर जो निर्माण कार्य कांग्रेस काल में हुए हैं, वह अब तक चल रहे हैं। लेकिन अब यहाँ के क्षेत्र के व्यापारियों को परेशान किया जा रहा है। इसलिए अब प्रदेश का हर नागरिक भाजपा को जवाब देने को तैयार है।

वहीं हरीश रावत ने कहा कि हरिद्वार को 75 प्रतिशत टूटने से बचाने के लिए कहा कि हरकी पैड़ी से बहने वाली धारा, गंगा नदी है और वो नहर के फॉर्म में है। लेकिन भाजपा चाहती है कि हरिद्वार टूटे, इसलिए भाजपा गंगाजी को जो भी कहे लेकिन कांग्रेस ने हमेशा गंगा को नदी ही माना है।

इस कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष विकास चंद्रा, मनोज जाटव, कार्यकारी महानगर अध्यक्ष अमन गर्ग, महिला कांग्रेस अध्यक्ष लता जोशी, पूनम भगत सहित अन्य लोग मौजूद रहे।।

Share This Article
By Aanchal
Follow:
आंचल ने MIT देहरादून से मॉस काम की पढ़ाई की है। इसके बाद विभिन्न प्रतिष्ठित समाचार पत्रों में काम किया। अगस्त २०२३ से इस पोर्टल में बतौर डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूर्सस हैं।