उत्तराखंड का बजट सत्र जल्द ही शुरू होने वाला है।वहीँ इसी को को लेकर एक बड़ी खबर आ रही हैं। बता दे कि ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में भराड़ीसैंण स्थित विधानसभा भवन में बजट सत्र न कराने को लेकर पक्ष-विपक्ष के विधायकों की सहमति बनी हैं। जिसको देखते हुए प्रदेश सरकार ने देहरादून में इसी माह के अंत में बजट सत्र करने का फैसला लिया। हालांकि बजट सत्र कब होगा उसका निर्णय मुख्यमंत्री पुष्कर धामी करेंगे।
जानकारी के अनुसार उत्तराखंड का बजट सत्र 2024-25 को भराड़ीसैंण विधानसभा में नहीं कराने के लिए पक्ष-विपक्ष भी एक हो गए। इसमें लगभग 40 से अधिक विधायकों ने भराड़ीसैंण में ठंड होने का हवाला देते हुए बजट सत्र देहरादून में करने की मांग की थी।
जिसके बाद सरकार ने विधायकों की इस मांग देखते हुए कैबिनेट में सत्र देहरादून में करने का फैसला लिया। वहीं कोविडकाल में गैरसैंण में कोई सत्र नहीं हुआ था। इसी के साथ भराड़ीसैंण विधानसभा में संकल्प पारित किया गया था कि बजट सत्र ग्रीष्मकालीन राजधानी में कराया जाएगा।
लेकिन अब सभी दलों के विधायकों ने बजट सत्र देहरादून में कराने को लेकर हस्ताक्षर पत्र दिया था। वहीं लोकसभा चुनाव की लगने वाली आचार संहिता को देखते हुए प्रदेश सरकार ने सत्र देहरादून में कराने का निर्णय लिया है।