UttarakhandDIPR

Uttarakhand Investors Summit: दिल्ली पहुंचे सीएम धामी, पीएम समेत कई मंत्रियों को देंगे ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का निमंत्रण

Aanchal
2 Min Read

उत्तराखंड में आगामी आठ व नौ दिसंबर को होने वाले वैश्विक निवेशक सम्मेलन को लेकर सरकार ने तैयारियां लगभग पूरी कर ली हैं। इस सम्मेलन के मुख्य कार्यक्रम का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। इसी को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कल शुक्रवार को नई दिल्ली पहुंचे। जहां वे पीएम मोदी समेत कई केंद्रीय मंत्रियों व केंद्रीय नेताओं को सम्मेलन का निमंत्रण देंगे।

वहीं दूसरी तरफ शुक्रवार को मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधु ने वन अनुसंधान संस्थान FRI पहुंचे और परिसर की तैयारियों का जायजा लिया। साथ ही इसके लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। आपको बता दें कि निवेशक सम्मेलन में शामिल होने के लिए तीन केंद्रीय मंत्रियों की सहमति प्राप्त हो गई है। इनमें केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, केंद्रीय पर्यटन मंत्री जी किशन रेड्डी और केंद्रीय मंत्री मनसुख एल. मांडविया शामिल हैं । ये तीनो ही निवेशक सम्मेलन के कई सत्रों के मुख्य अतिथि रहेंगे।

वहीं आज शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी नई दिल्ली में भेंट कर सकते हैं। वहीं वे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भी मुलाकात करेंगे। इसके अलावा सीएम धामी केंद्रीय मंत्रियों, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत सभी केंद्रीय नेताओं को भी निमंत्रण देंगे।

Share This Article
By Aanchal
Follow:
आंचल ने MIT देहरादून से मॉस काम की पढ़ाई की है। इसके बाद विभिन्न प्रतिष्ठित समाचार पत्रों में काम किया। अगस्त २०२३ से इस पोर्टल में बतौर डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूर्सस हैं।