उत्तराखंड के हल्द्वानी से एक अजीब हादसे की खबर आ रही है।बताया जा रहा है कि हल्द्वानी के मुखानी क्षेत्र में फौजी की पत्नी नौ दिन से लापता थी। वहीं अब लापता पत्नी का शव नाले किनारे पेड़ से लटका मिला। शव बुरी तरह सड़ चुका है वहीं शरीर के कुछ हिस्से को कुत्तों ने नोंच लिया था। कई दिनों से लापता रही इस महिला की पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। शव बुरी तरह सड़ी हुई थी लेकिन शव की पहचान परिजनों ने कपड़ों से की। बता दे कि जिसका शव मिला हैं उस महिला का पति हरिपुर नायक मुखानी निवासी ललित फौज से सूबेदार के पद से रिटायर हैं। उनके दो बेटे भी फौज में हैं। उसकी पत्नी का नाम तारादेवी (45 वर्ष) था।
जानकारी के अनुसार बीती 26 मार्च को तारा अचानक लापता हो गईं। और उनका मोबाइल भी घर में ही था। जिसके बाद मुखानी पुलिस ने उसकी गुमशुदगी दर्ज की गई थी। जिसके बाद पुलिस तलाश मे जुटीं हुई थी। वहीं कल शुक्रवार को लोगों ने कमलुवागांजा स्थित जीएनजी ग्राउंड के पीछे नाले किनारे पेड़ से महिला का शव लटकता देखा। जिसकी सूचना पुलिस को मिली। उसके बाद सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुची और तारा के परिजनों को बुलाया गया। कपड़ों से उसकी शिनाख्त की गई। हालांकि पुलिस के बुलाने के बाद भी ललित मौके पर नहीं पहुंचे। जहाँ पुलिस खुद ललित के घर पहुंची और फोटो दिखाकर शिनाख्त की।
वहीं ललित ने बताया कि तारा मानसिक तौर पर बीमार थी और पिछले 5 साल से उसका एम्स से इलाज चल रहा था। इसके अलावा एसपी सिटी ने बताया कि शिनाख्त कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। साथ ही बताया कि शव के एक पैर की एड़ी को जानवरों ने नोंच दिया है। जिस वजह से शायद नीचे के कपड़े गायब है। वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण पता चलेगा।