UttarakhandDIPR

Lok Sabha election 2024: प्रदेश की पांचों लोकसभा सीटों पर व्यय पर्यवेक्षक रखेंगे पूरी निगरानी, उत्तराखंड पहुँचे पर्वेक्षक

Aanchal
1 Min Read

आगामी लोक सभा चुनाव को लेकर संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी नमामि बंसल लगातार बैठके और ब्रीफिंग कर रहे हैं। इसी कड़ीं में गुरुवार को उन्होंने सचिवालय में ब्रीफिंग करते हुए कहा कि पांचों लोकसभा सीटों के लिए व्यय पर्यवेक्षक उत्तराखंड पहुँच गए हैं, ये पर्वेक्षक आज शुक्रवार को होने वाले नामांकन के दौरान प्रत्याशियों व पार्टियों के खर्च की पूरी निगरानी करेंगे।

वहीं इसके साथ ही नमामि बंसल ने बताया कि लोकसभा निर्वाचन में शराब के दुरुपयोग को रोकने के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है। जिसमें 20 मार्च को नैनीताल के मुक्तेश्वर थाना क्षेत्र में कुल 450 लीटर शराब तो वहीं चंपावत में 600 लीटर शराब बरामद की गई हैं। चुनाव के दौरान शराब का दुरुपयोग रोकने के लिए कुल 497 फ्लाइंग स्क्वाड गठित की गई हैं।

नमामि बंसल ने बताया कि राज्य स्तर पर शराब के कुल 628 वितरण केंद्रों के अलावा 8 बॉटलिंग प्लांट व डिस्टिलरी की सीसीटीवी मॉनिटरिंग और शराब वितरण में लगे सभी वाहनों पर जीपीएस ट्रैकिंग सिस्टम से निगरानी की जा रही हैं।

Share This Article
By Aanchal
Follow:
आंचल ने MIT देहरादून से मॉस काम की पढ़ाई की है। इसके बाद विभिन्न प्रतिष्ठित समाचार पत्रों में काम किया। अगस्त २०२३ से इस पोर्टल में बतौर डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूर्सस हैं।