UttarakhandDIPR

प्रदेश में चार हजार अतिथि कर्मियों को नई साल मे मानदेय की सौगात, होगी बढ़ोतरी

Aanchal
2 Min Read

उत्तराखंड के हजारों कर्मियों को प्रदेश सरकार एक बड़ी सौगात देने वाली है। जानकारी के अनुसार 4000 अतिथि शिक्षकों के मानदेय में बढ़ोतरी की जाएगी। इसको लेकर तेजी से काम किया जा रहा है। वहीं इस संबंध में प्रदेश के शिक्षा मंत्री डॉ.धन सिंह रावत ने शिक्षकों के मानदेय वृद्धि के लिए विभाग से प्रस्ताव मांगा है। प्रस्ताव के बाद इसे मंजूरी के लिए वित्त और कार्मिक विभाग को भेजा जाएगा।

आपको बता दे कि प्रदेश के अतिथि शिक्षक लगातार अपने सुरक्षित भविष्य के लिए नीति बनाए जाने एवं उनका मानदेय बढ़ाए जाने की मांग कर रहे हैं। वहीं अब विभाग कर्मियों की इस मांग को पूरा करने वाला है। धन सिंह रावत ने अधिकारियों से कहा कि इसको लेकर जल्द प्रस्ताव दिया जाए। और साथ ही जल्द  इसे मंजूरी के लिए वित्त और कार्मिक विभाग को भेजा जाएगा। जिसके बाद इसे लागू किया जाएगा।

हालांकि प्रदेश में विभिन्न दुर्गम और अति दुर्गम विद्यालयों में अतिथि शिक्षक वर्ष 2015 से कार्यरत हैं। इन अतिथि शिक्षकों को शुरूआत में प्रतिवादन के हिसाब से मानदेय दिया गया। जिसे विभिन्न वर्षों में बढ़ाया गया है। वहीं अब इस वर्ष माना जा रहा है कि अब उन्हें 35000 रुपये मानदेय मिल सकता है।

Share This Article
By Aanchal
Follow:
आंचल ने MIT देहरादून से मॉस काम की पढ़ाई की है। इसके बाद विभिन्न प्रतिष्ठित समाचार पत्रों में काम किया। अगस्त २०२३ से इस पोर्टल में बतौर डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूर्सस हैं।