UttarakhandDIPR

Uttarakhand board exam: पांच हज़ार अनुभवी शिक्षक करेंगे बोर्ड परीक्षा की कॉपियों की जांच

Aanchal
1 Min Read

उत्तराखंड में विद्यालयी शिक्षा परिषद ने हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाओं को लेकर डेटशीट तो जारी कर दी थी। वहीं अब बोर्ड उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन कराने की तैयारियां भी शुरू कर दी गई है।

बता दे कि बोर्ड की उत्तरपुस्तिकाओं की जाँच के लिए पांच हजार अनुभवी शिक्षकों की मूल्यांकन केंद्रों पर ड्यूटी लगाई जाएगी। वहीं जांच के लिए करीब 29 मूल्यांकन केंद्र बनाए जाने हैं। इस साल हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 27 फरवरी से शुरू होनी है। जिसमें इस बार हाईस्कूल में एक लाख 15 हजार 606 और इंटरमीडिएट में 94 हजार 748 बच्चे बोर्ड की परीक्षाओं के लिए पंजीकृत किए गए हैं।

वहीं बोर्ड अधिकारियों ने बताया कि परीक्षा के लिए प्रदेश भर 1228 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा पहली पाली में कराई जा रही है। वहीं इस बार मूल्यांकन केंद्रों में पांच हजार अनुभवी शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई

Share This Article
By Aanchal
Follow:
आंचल ने MIT देहरादून से मॉस काम की पढ़ाई की है। इसके बाद विभिन्न प्रतिष्ठित समाचार पत्रों में काम किया। अगस्त २०२३ से इस पोर्टल में बतौर डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूर्सस हैं।