UttarakhandDIPR

Uttarakhand : प्रदेश में तीन दिन बंद रहेंगी दुकानें, जाने वजह…

Aanchal
1 Min Read

उत्तराखंड में शराब के शौकिनों के लिए जरूरी खबर है। प्रदेश में निर्वाचन के दिन शराब की दुकानें बंद रहने वाली है। आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए मतदान दिवस से 48 घंटे पहले व मतदान समाप्ति तक, यानी 17 अप्रैल से 19 अप्रैल शराब की दुकानें बंद रहेगी। वहीं मतगणना के दिन भी ड्राई डे रहेगा। इस संबंध में  निर्देश जारी कर दिए है।

जानकारी के अनुसार प्रदेश में 19 अप्रैल को पहले चरण में मतदान होना है। इस दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए राज्य मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने मतदान से 48 घंटे पहले से लेकर मतदान समाप्त होने की अवधि तक शराब की दुकानों को बंद रखने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही उन्होंने यह भी स्पष्ट किया गया है कि इस अवधि में वाणिज्यिक व निजी संस्थान और भवन में शराब व मादक पदार्थ की बिक्री में भी प्रतिबंधित रहेगा।

वहीं इसके अलावा मतगणना की तिथि यानी चार जून को भी शराब की दुकानें बंद रहेंगी। इस दिन किसी भी होटल, रेस्टोरेंट, बार, दुकान आदि में भी शराब या अन्य मादक पदार्थ की बिक्री प्रतिबंधित रहेगी।

Share This Article
By Aanchal
Follow:
आंचल ने MIT देहरादून से मॉस काम की पढ़ाई की है। इसके बाद विभिन्न प्रतिष्ठित समाचार पत्रों में काम किया। अगस्त २०२३ से इस पोर्टल में बतौर डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूर्सस हैं।