UttarakhandDIPR

प्रदेश में आमजन को मिली ये राहत,अब ऑनलाईन कर सकते हैं शिकायत, जाने कैसे होगी सुनवाई

Aanchal
2 Min Read

देहरादून स्थित सचिवालय में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कल सोमवार को उत्तराखण्ड ऑनलाईन आर.टी.आई. पोर्टल तथा ऑनलाईन द्वितीय अपील/शिकायत एवं हाईब्रिड सुनवाई की व्यवस्था का शुभारंभ किया। जहाँ सीएम धामी ने सूचना अनुरोध पत्रों तथा प्रथम अपीलों के ऑनलाईन प्रेषण पोर्टल का शुभारंभ कर कहा कि ऑनलाईन आर.टी.आई.पोर्टल बनने से आम लोगों को काफी मदद मिलेगी।

इस आनलाइन सुविधा से अब अपीलों की सुनवाई मे आने-जाने में लगने वाला समय भी बचेगा। साथ ही इस सूचना का अधिकार अधिनियम से लोगों को शासन प्रशासन से संबंधित अपनी व्यक्तिगत तथा सामुदायिक कठिनाईयों से निजात मिलेगी। इस दौरान सीएम धामी ने कहा कि इस प्रारंभ की गई ऑनलाईन सुविधाओं का सबसे अधिक लाभ राज्य के दूरस्थ एवं पर्वतीय क्षेत्रों के निवासियों को  होगा। इससे अब आवेदकों को आवेदन एवं प्रथम अपील व द्वितीय अपील में भी आसानी होगी।

वहीं दूसरी तरफ मुख्य सूचना आयुक्त अनिल चन्द्र पुनेठा ने कहा कि द्वितीय अपील एवं शिकायतों के ऑनलाईन पंजीकरण तथा हाईब्रिड मोड की सुविधा आज से ही आमजन को उपलब्ध हो जाएगी। इसके बाद अब जल्द ही पोर्टल के माध्यम से विभिन्न कार्य सम्पादित होंगे।

इस मौके पर अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, राज्य सूचना आयुक्त  विवेक शर्मा,  विपिन चन्द्रा,  अर्जुन सिंह तथा योगेश भट्ट, सचिव दीपेन्द्र चौधरी, अपर सचिव प्रताप सिंह शाह, सचिव उत्तराखण्ड सूचना आयोग अरविन्द कुमार पाण्डेय भी मौजूद रहे।

Share This Article
By Aanchal
Follow:
आंचल ने MIT देहरादून से मॉस काम की पढ़ाई की है। इसके बाद विभिन्न प्रतिष्ठित समाचार पत्रों में काम किया। अगस्त २०२३ से इस पोर्टल में बतौर डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूर्सस हैं।