UttarakhandDIPR

प्रदेश में आयुष्मान कार्ड धारकों को मिलेगी राहत, आरक्षित होंगे इन अस्पतालों में बेड

Aanchal
1 Min Read

उत्तराखंड में आम जनता के लिए राहत भरी खबर सामने आ रही है। जहाँ स्वास्थ्य को लेकर एक अच्छा निर्णय लिया गया है। बताया जा रहा है कि धामी सरकार ने ऐसी सुविधा सुनिश्चित की हैं जिसमें अब कैंसर पीडितों को इलाज के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। उनको मुफ्त इलाज के साथ ही बेड भी आरक्षित मिलेंगे। 

बता दे कि बीते दिन मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने सचिवालय में पीपीपी मोड पर संचालित होने वाले 300 बेड के कैंसर हॉस्पिटल हर्रावाला देहरादून तथा 200 बेड वाले मदर एण्ड चाइल्ड हेल्थ हॉस्पिटल हरिद्वार की ईएफसी की बैठक ली। इस बैठक के दौरान उन्होंने यह निर्देश दिए कि कैंसर हॉस्पिटल हर्रावाला में कैंसर के उपचार में प्रयुक्त होने वाले सभी उपकरणों, उपचार सुविधाएं तथा मैनपॉवर की उपलब्धता को एक साथ सुनिश्चित किया जाए।

जानकारी के अनुसार इस सुपरस्पेशिलिटी कैंसर अस्पताल का संचालन अगले एक वर्ष से शुरू हो जाएगा। इसी के चलते मुख्य सचिव ने कैंसर हॉस्पिटल में आयुष्मान कार्ड धारकों के लिए 25 प्रतिशत बेड आरक्षित करने के निर्देश दिए हैं।

बैठक के दौरान सचिव डॉ. आर राजेश कुमार सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे।

Share This Article
By Aanchal
Follow:
आंचल ने MIT देहरादून से मॉस काम की पढ़ाई की है। इसके बाद विभिन्न प्रतिष्ठित समाचार पत्रों में काम किया। अगस्त २०२३ से इस पोर्टल में बतौर डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूर्सस हैं।