उत्तराखंड में टिहरी लोकसभा क्षेत्र काफी चर्चित रहता है। वहीं इस सीट पर रत्न, हथकरघा में उत्कृष्ट कला में राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित वीरेंद्र दत्त सेमवाल जो शीर्ष समाजसेवी,पर्वतीय लोकविकास समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष और भारतीय जनता पार्टी उत्तराखंड के प्रांत कार्यकारिणी सदस्य एक स्वस्थ लोकतांत्रिक प्रक्रिया के तहत टिहरी लोकसभा क्षेत्र से भाजपा के टिकट के दावेदार थे।
बता दे कि आज चाहे सिटिंग एमपी माला राज्यलक्ष्मी शाह को टिहरी में टिकट मिल गया हो लेकिन उत्तराखंड के साथ ही समस्त प्रवासी युवाओं और नए मतदाताओं ने टिहरी ही नहीं पूरे उत्तराखंड में सेमवाल को साप्ताहिक और मासिक दोनों रैंकिंग में शीर्ष स्थान दिलवाया है। बताया जा रहा है कि 3 मार्च 2024 को साप्ताहिक रैंकिंग में सेमवाल को 20 लाख से ज्यादा प्वाइंट और मासिक रैंकिंग में भी 20 लाख प्वाइंट से आगे रहे। इसकी वजह ये है कि टिहरी की उपेक्षा,बदहाली और जन सरोकारों के लिए सेमवाल ने मुद्दे उठाए हैं।
वहीं जनता को यह विश्वास है कि पार्टी संगठन से अटल जी के समय से जुड़े वीरेंद्र दत्त सेमवाल भाजपा प्रत्याशी सांसद माला राज्यलक्ष्मी शाह का समर्थन करते हुए पार्टी के समक्ष इन मुद्दों को रख इनका समाधान करेंगे। जानकारी के अनुसार विकसित भारत एंबेसडर नमो ऐप में शीघ्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देशभर में विभिन्न प्रांतों में शीर्ष पर रहे लोगों से उनकी राय पूछेंगे, वहीं सेमवाल भी टिहरी के विषय में प्रधानमंत्री जी के समक्ष अपना विजन रखेंगे।