UttarakhandDIPR

Uttarakhand: मसूरी में अंडरग्राउंड पाइपलाइन फटने से सड़क में लगा लंबा जाम….

Aanchal
1 Min Read

उत्तराखंड में पहाड़ों की रानी मसूरी में लोगों को एक बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ा। बताया जा रहा है कि गांधी चौक बस स्टैंड के पास जल निगम की भूमिगत पेयजल पाइप अचानक से फट गई। जिसके कारण सड़क क्षतिग्रस्त हो गई और सड़क पर बड़ा गड्ढा हो गया। वहीं इस दौरान दोनों ओर सड़क पर लंबा जाम लग गया। जिससे लोगों को काफी परेशानी हुई।

जानकारी के अनुसार मसूरी में जल निगम के द्वारा मसूरी यमुना पंपिंग पेयजल योजना के तहत बिछाई गई पाइप लाइन की टेस्टिंग की जा रही है। बताया जा रहा है कि पाइपलाइन ब्लॉक होने के कारण पानी का प्रेशर बढ़ने से पाइपलाइन फट गई थी। जिससे सड़क क्षतिग्रस्त हो गई। इसके बाद पाइप लाइन फटने की सूचना जल निगम के अधिकारियों को दी गई। वहीं फिर जल निगम के अधिकारी मौके पर पहुंचे और पानी को बंद किया। साथ ही सड़क पर हुए गड्ढे की मरम्मत भी की गई।

इस दौरान सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी लाइन लग गई। जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। जबकि कई लीटर पानी सड़क पर बह गया।

Share This Article
By Aanchal
Follow:
आंचल ने MIT देहरादून से मॉस काम की पढ़ाई की है। इसके बाद विभिन्न प्रतिष्ठित समाचार पत्रों में काम किया। अगस्त २०२३ से इस पोर्टल में बतौर डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूर्सस हैं।