UttarakhandDIPR

Uttarakhand: प्रदेश में मुख्य सचिव ने दिलाई अधिकारियों व कर्मिकों को मताधिकार की शपथ, निकाली जागरूकता रैली…

Aanchal
1 Min Read

प्रदेश में आगामी लोक सभा चुनाव को लेकर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने सोमवार को सचिवालय में समस्त अधिकारियों व कर्मिकों को मताधिकार की शपथ दिलवाई। इस दौरान मुख्य सचिव ने सभी को अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादाओं को बनाए रखने और स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को बरकरार रखते हुए, निर्भीक होकर किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना निर्वाचन में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलाई।

वहीं दूसरी तरफ मुख्य चुनाव अधिकारी कार्यालय उत्तराखंड एवं सचिवालय एथलीट और फिटनेस क्लब के तत्वावधान में सचिवालय एटीएम चौक से घंटाघर तक एक मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। मतदाताओं को जागरूक करने के लिए ये रैली निकाली गई। इस रैली को मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तराखंड डॉ. बी.वी.आर.सी.पुरुषोत्तम ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इस रैली के जरिए सचिवालय एथलीट और फिटनेस क्लब की अध्यक्ष ललित चंद्र जोशी सचिव राजेंद्र प्रसाद जोशी, सचिवालय संघ के अध्यक्ष सुनील कुमार लखेड़ा सहित सभी प्रतिभागियों ने 19 अप्रैल 2024 को अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने का आह्वान किया ।

Share This Article
By Aanchal
Follow:
आंचल ने MIT देहरादून से मॉस काम की पढ़ाई की है। इसके बाद विभिन्न प्रतिष्ठित समाचार पत्रों में काम किया। अगस्त २०२३ से इस पोर्टल में बतौर डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूर्सस हैं।