UttarakhandDIPR

Uttarakhand News : लोक सभा चुनाव के मतगणना की मॉनिटरिंग के लिए बीजेपी बनाएगी कंट्रोल रूम…

Aanchal
1 Min Read

लोकसभा चुनाव के परिणाम चार जून घोषित होने वाले हैं। वहीं मतगणना की मॉनिटरिंग के लिए भाजपा प्रदेश कार्यालय में कंट्रोल रूम स्थापित करेगी। पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री व प्रदेश चुनाव प्रभारी दुष्यंत गौतम ने प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट को निर्देश देते हुए कहा है कि वे पोलिंग एजेंटों व मतगणना प्रभारियों के नाम तय करके उनको जिम्मेदारी सौंप दें। दुष्यंत गौतम ने वर्चुअल बैठक के माध्यम से मतगणना के संबंध में सांगठनिक तैयारियों की जानकारी ली।

प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने बताया कि बैठक के दौरान दुष्यंत गौतम ने सभी पदाधिकारियों से पार्टी के लोकसभा प्रत्याशियों से चर्चा की। साथ ही तय किया गया कि कंट्रोल रूम में मतगणना की अपडेट एवं इस पूरी प्रक्रिया में आने वाली शिकायतों के निवारण एवं जानकारी को लेकर समन्वय का काम होगा।

Share This Article
By Aanchal
Follow:
आंचल ने MIT देहरादून से मॉस काम की पढ़ाई की है। इसके बाद विभिन्न प्रतिष्ठित समाचार पत्रों में काम किया। अगस्त २०२३ से इस पोर्टल में बतौर डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूर्सस हैं।