UttarakhandDIPR

उद्योग विभाग की समीक्षा बैठक में सीएम धामी ने एक नई पॉलिसी को जल्द लागू करने के दिए निर्देश

Aanchal
2 Min Read

प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को सचिवालय में उद्योग विभाग के साथ समीक्षा बैठक की। इस बैठक के दौरान उन्होंने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में हुए करारों की ग्राउंडिंग के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही मुख्यमंत्री धामी ने उद्योग विभाग को नई आई.टी.पॉलिसी को जल्द पेश करने के निर्देश भी दिए। वहीं ग्लोबल समिट में हुए करारों की ग्राउंडिंग के लिए संबंधित विभागों द्वारा किए गये कार्यों का पूरा ब्योरा भी लिया जाएगा। साथ ही उन्होंने निर्यात संवर्द्धन के लिए डेडिकेटेड सेल बनाने और देहरादून-ऋषिकेश में कन्वेंशन सेंटर की स्थापना के लिए आवश्यक कार्यवाई करने के निर्देश दिए। वहीं उन्होंने ये भी कहा कि राज्य के युवाओं को रोजगार और स्वरोजगार से जोड़ना राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

वहीं इस बैठक से पहले एसीएस राधा रतूड़ी ने सचिवालय में उत्तराखण्ड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के तहत विभिन्न कम्पनियों द्वारा पर्यटन विभाग से किए गए लगभग 47000 करोड़ रूपए के एमओयू की ग्राउंडिग की समीक्षा की। इस दौरान राधा रतुडी ने पर्यटन विभाग को ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के तहत पर्यटन क्षेत्र में किए गए एमओयू पर तेजी से ग्राउडिंग करने के लिए मिशन मोड पर कार्य करने के निर्देश दिए थे। साथ ही विभाग के अधिकारियों को डेडिकेटेड फॉलोअप के साथ ही निवेशकों की सभी समस्याओं के जल्द निराकरण पर विशेष रूप से कार्य करने को कहा।

अपर मुख्य ने विभाग को mou की ग्राउडिंग के लिए प्रत्येक प्रोजेक्ट के लिए डेडिकेटेड नोडल अधिकारियों को निवेशकों से लगातार फीडबैक लेकर उनकी धरातल स्तर से शासन के उच्च स्तर तक सहायता हेतु सदैव उपलब्ध रहने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि पर्यटन क्षेत्र राज्य की आर्थिकी की रीढ़ है, इसके विकास होने से ही राज्य में स्वरोजगार व रोजगार के मार्ग खुलेंगे और पलायन पर अंकुश लगेंगे। 

Share This Article
By Aanchal
Follow:
आंचल ने MIT देहरादून से मॉस काम की पढ़ाई की है। इसके बाद विभिन्न प्रतिष्ठित समाचार पत्रों में काम किया। अगस्त २०२३ से इस पोर्टल में बतौर डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूर्सस हैं।