उत्तराखंड में आगामी लोकसभा चुनाव से पहले ही प्रदेश में दलबदल का सिलसिला शुरू हो गया था। वहीं अभी तक कांग्रेस को कई झटके लग गए है। वहीं अभी भी कांग्रेस के नेता दूसरी पार्टी में शामिल हो रहे है। बताया जा रहा है कि इसी कड़ीं में अब उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री भुवन चंद खंडूरी के बेटे मनीष खंडूरी ने कांग्रेस का हाथ छोड़ फिर बीजेपी का दामन थाम लिया है। वहीं आज शनिवार को प्रदेश कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने मनीष खंडूड़ी को भाजपा की सदस्यता ग्रहण कराई है।
वहीं कांग्रेस छोड़ भाजपा का दामन थाम कर मनीष खंडूरी ने कहा कि भाजपा के मेरे परिवार पर बहुत एहसान है। साथ ही भाजपा ने मेरे पिता भुवन चंद खंडूरी को दो बार मुख्यमंत्री बनाया और आज मेरी बहन ऋतु खंडूरी विधानसभा अध्यक्ष है। जिसको देखते हुए बीजेपी ने हमारे परिवार पर बड़े एहसान किए हैं। इस कारण ही मैं कांग्रेस छोड़ भाजपा में आया हूं। मनीष खंडूरी ने कहा कि मेरा भाजपा में आने का कोई स्वार्थ नहीं है, मैं निस्वार्थ भाव से भाजपा में शामिल हुआ हूं। मेरी किसी भी स्तर पर टिकट को लेकर बात नहीं हुई है और ना ही मुझे टिकट चाहिए, पार्टी मुझे जो भी काम देगी मैं वह करूंगा।’
बता दे कि इससे पहले मनीष खंडूरी 2019 लोकसभा चुनाव में गढ़वाल सीट से कांग्रेस उम्मीदवार थे, लेकिन उन्हें हार मिली। हालांकि, मनीष खंडूरी राजनीति में आने से पहले फेसबुक कंपनी में इंडिया हेड के रूप में कार्यरत थे।