UttarakhandDIPR

Uttarakhand Weather: प्रदेश भर में पड़ने वाली हैं कड़ाके की ठंड, जानिए 18 दिसंबर तक मौसम का हाल

Aanchal
1 Min Read

प्रदेश भर मे सर्दी का सितम अब बड़ने लगा है। जहाँ पर्वतीय क्षेत्रों में बीते दो दिन हुई बारिश व बर्फबारी हुई, जिसका असर अगले कुछ दिनों तक मैदानी इलाकों में देखने को मिलेगा। आपको बता दे कि इसको लेकर मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से पूर्वानुमान जारी हुआ हैं इसके अनुसार प्रदेश भर में 18 दिसंबर तक मौसम शुष्क तो रहेगा, लेकिन शीतलहर के चलते पहाड़ से लेकर मैदान तक सुबह-शाम के समय कड़ाके की ठंड रहेगी। इसके कारण तापमान में गिरावट भी देखने को मिलेगी।

वहीं बदलते मौसम को लेकर मौसम वैज्ञानिकों का कहना है,कि चार धाम और ऊंचाई वाले इलाकों में हुई बर्फबारी का सीधा असर मैदानी इलाकों के तापमान में पड़ता है।वहीँ इससे चलने वाली शीतलहर से सुबह-शाम के साथ दिन के तापमान में भी असर देखने को मिलता है।

मौसम विभाग का कहना है कि विंटर बारिश न होने की वजह से बीते कुछ दिनों से मैदानी इलाकों के अधिकतम तापमान में एक-दो डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की जा रही थी। इसी वजह से मैदानी इलाकों में सुबह के समय घना कोहरा लोगों को परेशान कर रहा है। खासकर ऊधमसिंह नगर और हरिद्वार जिले में अधिक कोहरा छा रहा है।

Share This Article
By Aanchal
Follow:
आंचल ने MIT देहरादून से मॉस काम की पढ़ाई की है। इसके बाद विभिन्न प्रतिष्ठित समाचार पत्रों में काम किया। अगस्त २०२३ से इस पोर्टल में बतौर डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूर्सस हैं।