snowfall wedding in uttarkashi: हमने फिल्मों में तो बहुत बार हीरों हीरोइन को बर्फ में मिलते हुए रोमांस करते हुए देखा है। लेकिन क्या आपने कभी भारी बर्फबारी के बीच शादी देखी है। जी हाँ, एक इसी ही अनोखी शादी हुई उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के हडवाडी गांव में। यह शादी थी वर्तमान में भारतीय सेना में सेवाएं दे रहे नवीन चौहान की ।
आपको बता दे कि 31 जनवरी को नवीन चौहान की बारात शादी के लिए घर से निकली । वहीं इसी बीच पर्वतीय इलाकों में बारिश व बर्फबारी का दौर जारी हो गया। वहीं इसी दौरान बर्फबारी के चलते बाराती लोगों को कई मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। नवीन चौहान की बारात भी बर्फबारी के बीच फंस गई । जहां 2 फीट तक बर्फ जमा होने के कारण वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से थप हो गई। जिसके कारण बारात शादी समारोह से 10 किलोमीटर दूर बर्फबारी में फंस गई।
हालांकि इतनी बर्फबारी और ठंड होने के बाद भी बाराती निराश नहीं हुए बल्कि वह बर्फबारी का आनंद लेते हुए झूमते-गाते , बर्फबारी का लुत्फ उठाते हुए पैदल चलकर दुल्हन के घर बारात लेकर पहुँचे ।
यह एक अलग दृश्य था जब कड़कड़ाती ठंड और बर्फबारी में 10 किलोमीटर का सफर तय करके बाराती दुल्हनिया लेने पहुंच ही गए।