UttarakhandDIPR

Uttarkashi Tunnel Rescue: मजदूरों के बचाव अभियान सफल होने पर पीएम मोदी और राष्ट्रपति ने दी बधाई

Aanchal
2 Min Read

उतराखंड के उत्तरकाशी में सिलक्यारा ऑपरेशन को 17दिन बाद सफलता मिल गई। रेस्क्यू टीम और विशेषज्ञों के मेहनत और फंसे श्रमिको की हिम्मत ने इस बचाव अभियान को सफल किया। वहीं कल मंगलवार को इसके सफल होने से हर किसी के चेहरे खिल गए हैं। वहीं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस सफलता पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है।

बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी लगातार इस पूरे मामले का अपडेट फोन पर ले रहे थे। वहीं कल मंगलवार को ऑपरेशन की सफलता पर उन्होंने कहा कि “सभी श्रमिक बंधुओं के सुरक्षित बाहर निकल आने के समाचार से मुझे अत्यंत आनंद की अनुभूति हुई है। पूरे देश की निगाह इस बचाव अभियान में लगी हुई थी। रेस्क्यू ऑपरेशन की सफलता से पूरे देश ने राहत की सांस ली है। यह घड़ी सभी श्रमिक बंधुओं के परिजनों के लिए आनंद की घड़ी है। मैं उनके परिजनों को बधाई देता हूं। “

साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि बेहद कठिन और चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में फंसे मज़दूरों को सुरक्षित बाहर निकालने में सबसे बड़ा योगदान राहत एवं बचाव कार्य में लगी सभी एजेंसियों का है ये योगदान एनडीआरएफ़, एसडीआरएफ़, उत्तराखण्ड पुलिस तथा भारतीय सेना का है। मैं इन सभी का हृदय से अभिनंदन करता हूं।

राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने दी बधाई

देश का सबसे बड़ा बचाव अभियान सफल होने पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बचाव अभियान में लगीं टीमों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि मुझे यह जानकर राहत और खुशी महसूस हो रही है कि उत्तराखंड में एक सुरंग में फंसे सभी श्रमिकों को बचा लिया गया है। इस बचाव कार्य में बाधाओं का सामना करने के कारण 17 दिनों तक की उनकी पीड़ा मानवीय सहनशक्ति का प्रमाण रही है। साथ ही उन्होंने कहा “मैं उन टीमों और सभी विशेषज्ञों को बधाई देती हूं जिन्होंने इतिहास के सबसे कठिन बचाव अभियानों में से एक को पूरा करने के लिए अविश्वसनीय धैर्य और दृढ़ संकल्प के साथ काम किया है।”

Share This Article
By Aanchal
Follow:
आंचल ने MIT देहरादून से मॉस काम की पढ़ाई की है। इसके बाद विभिन्न प्रतिष्ठित समाचार पत्रों में काम किया। अगस्त २०२३ से इस पोर्टल में बतौर डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूर्सस हैं।