UttarakhandDIPR

Uttarkashi Tunnel Rescue: सीएम धामी पहुंचे बचाव अभियान का जायजा लेने, पीएम मोदी को फोन में दी जानकारी

Aanchal
2 Min Read

उत्तरकाशी सिलक्यारा टनल में बचाव अभियान जारी है। वहीं इस रेस्क्यू ऑपरेशन का जायजा लेने आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सिलक्यार पहुंचे। इस दौरान उन्होंने टनल के प्रवेश द्वार पर स्थित बाबा बौखनाग के मंदिर में पूजा अर्चना की और सभी श्रमिकों के सकुशल बाहर निकलने की प्रार्थना भी की।

जायजे के दौरान सीएम धामी ने कहा कि बचाव के लिए पाइप में गए श्रमिकों की सुरक्षा का भी ध्यान रखा जाए। साथ ही अधिकारियों को अंदर फंसे श्रमिकों की कुशलक्षेम एवं निरंतर डॉक्टरों मनोचिकित्सकों व परिवारजनों से निरंतर वार्ता करवाने के निर्देश दिए।

सीएम धामी ने ये भी कहा कि सभी श्रमिक इंजीनियर विशेषज्ञ अधिकारी पूरी शिद्दत से हर संभव प्रयास में जुटे हुए हैं। वहीं अब तक कुल 52 मीटर पाइप को अंदर कर लिया गया है। उन्होंने बताया अंदर फंसे सभी श्रमिकों का स्वास्थ्य सकुशल है।

वहीं आपको बता दें कि आज मंगलवार को ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को दोबारा फोन कर सुरंग में फंसे श्रमिकों के बारे में बात कर उनके राहत एवं बचाव कार्य के संबंध में जानकारी ली। इस वार्ता के दौरान उन्होंने कहा अंदर फंसे श्रमिकों के साथ ही बाहर राहत बचाव कार्य में जुटे लोगों की सुरक्षा का भी विशेष ध्यान रखा जाए।

Share This Article
By Aanchal
Follow:
आंचल ने MIT देहरादून से मॉस काम की पढ़ाई की है। इसके बाद विभिन्न प्रतिष्ठित समाचार पत्रों में काम किया। अगस्त २०२३ से इस पोर्टल में बतौर डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूर्सस हैं।