UttarakhandDIPR

Weather Update: उत्तराखंड में मौसम ले सकता हैं करवट, जाने 5 अप्रैल तक कैसा रहेगा मौसम

Aanchal
2 Min Read

उत्तराखंड में गर्मी का एहसाह हर रोज बढ़ता जा रहा है। वहीं अब इसी बीच गर्मी से राहत मिलने के आसार हैं। क्योंकि मौसम का मिजाज बदल सकता है। मौसम विभाग ने अगले पांच दिन का पूर्वानुमान जारी किया है। जिसके अनुसार 5 अप्रैल तक राज्य के उत्तरकाशी,चमोली में 2 अप्रैल से लेकर 4 अप्रैल तक कही-कही हल्की तथा बहुत हल्की बारिश हो सकती है। वहीं इसी के साथ भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने  भी 4 अप्रैल तक पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ जैसे कई राज्यों में गरज के साथ बारिश होने की संभावना जताई है।

जानकारी के अनुसार मौसम विभाग ने आज 2 अप्रैल से लेकर 5 अप्रैल तक राज्य के उच्च हिमालय क्षेत्र में 4000 मीटर या उससे अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्र में बर्फबारी के आसार जताए है। जबकि प्रदेश के उत्तरकाशी, चमोली तथा पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं-कहीं बहुत हल्की से हल्की वर्षा होने की संभावना है। जबकि अन्य जनपदों में मौसम शुष्क रहेगा। दूसरी तरफ रुद्रप्रयाग, देहरादून, पौड़ी तथा पिथौरागढ़, जनपदों में इन तीन दिनों में बहुत हल्की और हल्की बारिश की संभावना है।

मौसम विभाग के अनुसार बागेश्वर ,अल्मोड़ा, जनपदों में 5 अप्रैल तक तथा चंपावत व नैनीताल जनपद में भी 5 अप्रैल को बहुत हल्की बरसात हो सकती है। जिसकी वजह से राज्य में सुबह शाम की ठंड महसूस की जा सकती है। मौसम विभाग ने 3 से 6 अप्रैल के दौरान जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ बारिश या बर्फबारी होने की आशंका जताई है।

Share This Article
By Aanchal
Follow:
आंचल ने MIT देहरादून से मॉस काम की पढ़ाई की है। इसके बाद विभिन्न प्रतिष्ठित समाचार पत्रों में काम किया। अगस्त २०२३ से इस पोर्टल में बतौर डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूर्सस हैं।