बागेश्वर विधानसभा उपचुनाव के लिए वोटिंग आज शुरू हो गयी है। आज मतदान करके क्षेत्र की जनता अपना विधायक का चुनाव करेगी ।विधानसभा क्षेत्र के लिए 172 मतदान केंद्र बनाए गए है। क्षेत्र को 3 जॉन और 28 सेक्टर में बांटा गया है। आज कड़ी सुरक्षा के साथ मतदाता मतदान करेंगे।
वहीं जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि निर्वाचन के लिए नवीन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल हुआ है जिसमे ईवीएम मशीन की मॉनिटरिंग के लिए मतदान कर्मियों के वाहनों में जीपीएस सिस्टम लगाया गया है। इस जीपीएस से उनके सभी गतिविधि की जानकारी मिलेगी। इसके साथ ही बताया गया कि सभी अधिकारियों के मोबाइल में पोल डे मोनिटरिंग सिस्टम अपलोड किया गया है जिससे वे मतदान शुरू होने के साथ ही हर दो घंटे में मतदान की सूचना देंगे।
बागेश्वर विस सीट के लिए 1,18,225 मतदाता अपना वोट डालेंगे।