मानसून के आते ही वायरल फीवर और अन्य बिमारियों का संक्रमण तेज़ी से होने लगता है I वहीं प्रदेश भर में डेंगू संक्रमण का खतरा भी बढ़ता जा रहा है I खासकर 6 जिलों में डेंगू के मरीजों की संख्या 600 के पार पहुच गई है I जिसमे 65 प्रतिशत मरीज केवल देहरादून के है I
आपको बता दें कि स्वाश्थ्य विभाग ने एक रिपोर्ट जारी की है जिसमे 28 अगस्त तक डेंगू के कुल 643 मामले सामने आए हैं, जबकि देहरादून में डेंगू से एक मरीज मौत हुई है। वहीं इनमे से 418 मामले सिर्फ देहरादून के है I लगातार बढती डेंगू की संख्या भय का माहौल बना रही है I